Thick Brush Stroke

MG Motor India और JSW ग्रुप ये दोनों कम्पनीज मिलकर भारत में एक नए वाहनों का युग की शुरुवात करने के लिए तैयार है |

Thick Brush Stroke

MG में अपनी पहली स्पोर्ट्सकार MG Cyberster को मुंबई में कंपनी के इवेंट में प्रदर्शित किया गया है। जो अपने साथ कई सारे दमदार फीचेर्स के साथ भारत में लेन की तैयारी कर रही है

Thick Brush Stroke

MG Cyberster के प्राइस को लेके Company ने कोई भी जानकारी को मीडिया के साथ साझा नहीं किया है लेकिन सूत्रों के अनुसार इस कार की शुरुवाती कीमत 53 लाख रूपए हो सकती है

Thick Brush Stroke

कंपनी में अभी भारत में MG Cyberster को शोकेस किया है और इस स्पोर्ट्सकार इंटरनेशनल मार्किट मिड  2024 में लांच किया जा सकता है |

Thick Brush Stroke

इस कार को कंपनी के दो मॉडल्स बनाई है पहला मोडल AWD और दूसरा मोडल RWD है

Thick Brush Stroke

AWD मॉडल में 535 bhp का पीक पावर और 725 Nm का पीक टार्क जेनरेट करते है इसी पावर के साथ यह गाडी की स्पीड  0 - 100 kmph मात्र 3.2 सेकंड में पहुंच जाती है

Thick Brush Stroke

इतनी पावर जेनरेट करने के लिए इसमें 77 kWh की बैटरी लगी है जो 580 km का रेंज देता है | इस वैरिएंट के यह गाडी का वजन 1985 kg के करीब है |

Thick Brush Stroke

RWD मॉडल में 308 bhp का पावर जनरेट करता है इसमें 64 kWh का बैटरी पैक लगा है जो 520 km के रेंज की साथ आता है | इस वैरिएंट के यह गाडी का वजन 1850 kg के करीब है |

Thick Brush Stroke

इसमें आपको 4 स्क्रीन देखने को मिलता है इसके साथ ही इसमें आपको Two - Spoke Multifunction स्टीयरिंग व्हील मिलता है जिसके साथ गियर कण्ट्रोल भी मिलत है |