MG Motor India और JSW ग्रुप ये दोनों कम्पनीज मिलकर भारत में एक नए वाहनों का युग की शुरुवात करने के लिए तैयार है | MG में अपनी पहली स्पोर्ट्सकार MG Cyberster को मुंबई में कंपनी के इवेंट में प्रदर्शित किया गया है। जो अपने साथ कई सारे दमदार फीचेर्स के साथ भारत में लेन की तैयारी कर रही है इसी के साथ गुजरात के हलोल में लगी MG प्लांट की 1 लाख वार्षिक क्षमता को बढ़ाकर 3 लाख यूनिट वार्षिक क्षमता करने की तैयारी है। सज्जन जिंदल ने मंच पर खुलासा किया कि इस साझेदारी से सितंबर 2024 से हर तीन से चार महीने में एक वाहन लाएगी |
MG Cyberster Price in India
MG ने अभी तक MG Cyberster के प्राइस को लेके कोई भी जानकारी को मीडिया के साथ साझा नहीं किया है लेकिन मार्केट में जितनी भी इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्सकार है लगभग उन सभी का प्राइस £50,000 ( लगभग 53 लाख रूपए ) से शुरू होता है | तो हो सकता है की इस स्पोर्ट्सकार की कीमत भी इसी प्राइस के आस पास से रहेगा |
यह भी पढ़े : Creta N Line भारत में जबरजस्त फीचेर्स और किफायती कीमतों के साथ हुई लांच
MG Cyberster Launch date
कंपनी में अभी भारत में MG Cyberster को शोकेस किया है और इस स्पोर्ट्सकार इंटरनेशनल मार्किट मिड 2024 में लांच किया जा सकता है |
MG Cyberster Specifications
कंपनी ने इस स्पोर्ट्सकार को दो वैरिएंट्स में शोकेस किया है इसमें जो पहला AWD वैरिएंट है उसमे दो बहुत ही पॉवरफुल मोटर लगे है जो 535 bhp का पीक पावर और 725 Nm का पीक टार्क जेनरेट करते है इसी पावर के साथ यह गाडी की स्पीड 0 – 100 kmph मात्र 3.2 सेकंड में पहुंच जाती है अगर Tesla Model Y से कम्पेएर करे तो 3.5 सेकंड लगता है | इतनी पावर जेनरेट करने के लिए इसमें 77 kWh की बैटरी लगी है जो 580 km का रेंज देता है | इस वैरिएंट के यह गाडी का वजन 1985 kg के करीब है |
इसी के साथ इसके दूसरे RWD वैरिएंट में एक ही पॉवरफुल मोटर लगा मिलता है जो 308 bhp का पावर जनरेट करता है इसमें 64 kWh का बैटरी पैक लगा है जो 520 km के रेंज की साथ आता है | इस वैरिएंट के यह गाडी का वजन 1850 kg के करीब है |
MG Cyberster Interior
यह स्पोर्ट्सकार बहुत ही खूबसूरत इंटीरियर के साथ कंपनी ने शोकेस किया | इसमें आपको 4 स्क्रीन देखने को मिलता है इसके साथ ही इसमें आपको Two – Spoke Multifunction स्टीयरिंग व्हील मिलता है जिसके साथ गियर कण्ट्रोल भी मिलत है | इसमें आपक aerodynamic front fascia with prominent air intakes, sweptback headlamps, chiselled bonnet, scissor doors, fabric soft top and smooth body panelling.