हुंडई क्रेटा कॉन्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट के अंदर सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली एसयूवी है। खास तौर पर एन लाइन में कई बाहरी परिवर्तनों के साथ नया रंग विकल्प औरअपने बेहतरीन डिज़ाइन के साथ पेश की गई है |
Creta N Line Price
Hyundai के तरफ से आने वाली Creta सबसे बेस्ट SUV में से एक है और इसके साथ ही कंपनी ने इसके दूसरे वर्शन को भी लांच कर दिया है जिसकी शुरुवाती कीमत 16.82 लाख रूपए (एक्स शोरूम) से शुरू होती है जोकि इस बजट में बहुत सारे फीचेर्स के साथ आता है कंपनी ने इस SUV को दो वैरिएंट में लांच किया है जो N8 और और N10 वेरिएंट के अंदर पेश किया गया है।
Variant | Price ( Ex-Showroom ) |
---|---|
N8 MT | Rs 16.82 lakh |
N8 DCT | Rs 18.32 lakh |
N10 MT | Rs 19.34 lakh |
N10 DCT | Rs 20.30 lakh |
Creta N Line Specifications
Specification | Description |
---|---|
Engine | 1482 cc |
Fuel Type | Petrol |
Transmission | Manual & Automatic |
Seating Capacity | 5 Seater |
Wheel Size | 18-inch alloy wheels |
Infotainment System Size | 10.25-inch touchscreen |
Instrument Cluster | 20.25-inch fully digital |
Drive Modes | Eco, Normal, Sport |
Traction Control Modes | Snow, Mud, Sand |
Additional Features | Paddle shifters |
कॉम्पैक्ट suv सेगमेंट में भारत में सबसे ज्यादा Creta को लोग पसंद करते है और कंपनी ने Creta N Line को और भी दमदार फीचेर्स के साथ भारतीय बाजार में लांच किया है
Creta N Line Engine
इस गाडी को बेहतरीन डिज़ाइन और इसके परफॉरमेंस को और बेहतर करने के लिए Hyundai ने Creta N Line को एक 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन डाला गया है जो 158 Bhp का पावर बनाता है और 253 Nm का टार्क उत्पादन करता है। इस इंजन को एक 6-स्पीड मैनुअल और एक 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है, जिसमें पैडल शिफ्टर्स भी हैं। इसी पॉवरफुल इंजन के साथ आने वाली इस गाडी को कंपनी दावा करती है की कि यह 0-100 किमी/घंटा में 8.9 सेकंड में तेजी से तेजी बढ़ा सकता है। हुंडई दावा करती है कि मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ यह इंजन 18 kmpl का माइलेज और DCT गियर बॉक्स के साथ या इंजन 18.5 kmpl का माइलेज प्रदान करता है।
Creta N line Features
इस बजट में आने वाली इस गाडी को और भी बेहतर बनाने के लिए इसमें कंपनी ने सुरक्षा सुविधा के लिए 6 एयरबैग्स, एल-आकार के एलईडी डीआरएल और लाल ब्रेक कैलीपर्स के साथ 18-इंच ड्यूअल-टोन एलॉय व्हील्स दिए गए है | 10.25 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ 10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है। एक पैनोरेमिक सनरूफ, ड्यूल-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एक वायरलेस चार्जर, एक बोस साउंड सिस्टम, एक 360-डिग्री कैमरा, ड्यूल डैश कैमरा, और ADAS के साथ आने वाली इस गाडी को और भी शानदार बना देती है | Creta N Line तीन मोनोटोन और ड्यूल-टोन रंग विकल्पों में उपलब्ध है Atlas White, Abyss Black, Titan Grey Matte, Thunder Blue with Abyss Black roof, Atlas White with Abyss Black roof, and Shadow Grey with Abyss Black roof के साथ इन रंगो में आती है | Creta N Line में कई खास परिवर्तन देखने को मिलते हैं। इसमें सामने की तरफ एक अलग फ्रंट ग्रिल के साथ लाल एलिमेंट्स का प्रयोग और संशोधित बंपर दिया गया है जो कि इसे और ज्यादा आकर्षक बनाता है।
1 thought on “Creta N Line भारत में जबरजस्त फीचेर्स और किफायती कीमतों के साथ हुई लांच”